Top Blogs
Powered By Invesp

Sunday, April 3, 2011

निफ्टी

नमस्कार मित्रों पिछले काफी समय से मैं बहुत व्यस्त रहा पर आप लोगों का  सन्देश लगतार पड़ता रहा था ! खैर इस बार कुछ मित्रों के सन्देश मिले थे की कृपया शेयर मार्केट के बारे में भी बताएं ! मित्रो निफ्टी का स्तर बहुत अहम् है इस समय ! यहाँ से बाज़ार थोडा निचे गोता लगा सकता है ! 5840 -5820 के स्तर पर बराबर निगाह रखें इस स्तर को यदि निफ्टी ने सोमवार को तोड़ दिया तो अगला पड़ाव निश्चित रूप से 5773 का होगा! यदि ज्योतिष की बात करें तो अब निफ्टी राहू  की पूरी गिरफ्त में है और बाज़ार में  भारी उठा पटक देखने को मिलेगी ! सभी निवेशकों को सलाह यही  दी जाती है की अपना मुनाफा वसूल कर बाज़ार से थोड़े समय के लिए दूरी बना के रखें ! हाँ यदि किसी शेयर में निवेश की इच्छा हो तो MTNL इस स्तर से एक महीने में लगभग 15 से 20 प्रतिशत का फायदा सिर्फ १ से २ महीने में दे सकता है शुक्रवार को भारी उठापटक के बावजूद mtnl  ४८ के स्तर पर बना रहा ! अब इसके 54 / 56 तक जाने की संभावना बन गयी है सो आप इसमें निवेश कर सकते हैं !
 ये था बाज़ार का सार अब से रोज शाम को आपको बाज़ार के बारे में इस ब्लॉग पर लेख पढ़ने को मिलेगा मेरा प्रयास  यही रहेगा की आपको किसी भी तरह लाभ होना चाहिए .धन्यवाद

No comments:

Post a Comment