Top Blogs
Powered By Invesp

Sunday, March 18, 2012

लाल किताब का चमत्कारी टोटका जगायेगा आपकी बंद किस्मत का ताला


क्या आप धन की किल्लत से परेशान है? क्या आपको नौकरी मे दिक्कत आ रही है ? 
क्या आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है? क्या आपका बिज़नस/व्यापार थप हो गया है ?
या फिर आप अच्छे करियर की तलाश में है ?
तो आज ही यह लाल किताब का उपाय/टोटका कीजिए। लाल किताब की मुख्य विशेषता हम पहले भी बता चुके है की इसके आसान, सस्ते और सटीक उपाय न केवल आपको रहत ही दिलायेंगे वरन घर में सुख और शांति भी रहेगी।

लाल किताब की बंद किस्मत जगाने की सरल विधि निम्न है-
  • किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए।
  • लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें।
  • उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें।
  • इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें।
  • शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, मस्जित, चर्च, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें।
  • जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा।
  • ध्यान रहे यह उपाय गुप्त रखें और किसी को भी इसके बारे में न बताएं।
नोट : लाल किताब के सभी उपाय दिन में ही करने चाहिए। अर्थात सूरज उगने के बाद व सूरज डूबने से पहले।

No comments:

Post a Comment