जय श्री राहू .......मित्रों जैसा की अनुसंधान के अनुसार पहले कहा गया था की श्री राहू सत्रह सितम्बर को अपनी पूर्व अवस्था में पुनः वापसी करेंगे सो श्री राहु वापसी पर ही हैं . परन्तु राहु जिस वेग से आये थे उसके दुगने वेग से वापसी करेंगे और जाते हुए राहु पूर्ण शक्ति सशक्ति से अपना रौद्र रूप दिखाने को आतुर होंगे जिसका परिणाम शेयर बाज़ार से लेकर सम्पूर्ण विश्व पर होने की संभावना है ! जाते राहु जैसा की सब देख रहे हैं युद्ध की आहट दे ही चुके हैं इसके अलावा बड़ी आतंकी घटना और प्राकर्तिक आपदा तथा दुर्घटनाओ के योग प्रबल हैं ! कुल मिलाकर ये समय यानी आज से सत्रह सितम्बर तथा उसके बाद राहु प्रस्थान में लगने वाला काल्पनिक समय दस दिन यानी सत्ताईस सितम्बर तक सावधान रहने की आवश्यकता है ! श्री राहु का प्रकोप से बचने के लिए सिर्फ राहु मन्त्र के जाप की सलाह दी जाती है !
श्री राहू कृपा करें ...............
श्री राहू कृपा करें ...............
No comments:
Post a Comment