Top Blogs
Powered By Invesp

Sunday, June 3, 2012

चमत्कारी रुद्राक्ष---तेज याददाश्त

क्या आपको भूलने की आदत है? बहुत याद रखने के बाद भी आप काम की बातें भूल जाते हैं या फिर आपको कोई बात याद रखने के लिए बार-बार दिमाग पर जोर डालना पड़ता है। अगर आपके साथ यह समस्याएं हैं तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि गणेश रुद्राक्ष इन सभी समस्याओं का एकमात्र आसान उपाय है।

ज्योतिष के अनुसार तेज दिमाग व याददाश्त के लिए बुध ग्रह का अनुकूल होना आवश्यक होता है। बुध ग्रह यदि अनुकूल हो तो व्यक्ति तीव्र बुद्धि वाला होता है तथा उसकी याददाश्त भी कमाल की होती है। गणेश रुद्राक्ष धारण करने से बुध ग्रह अनुकूल फल देने लगता है। गणेश रुद्राक्ष न सिर्फ स्मरण शक्ति बढ़ाता है बल्कि एकाग्रता में भी वृद्धि करता है। 

कैसे व कब धारण करें?

गणेश रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे गाय के कच्चे दूध तथा गंगाजल से धो लें तथा उसका पूजन करें। इसके पश्चात गणपतिअर्थवशीर्ष का पाठ करें। गणेश रुद्राक्ष को हरे रंग के धागे में धारण करें।

किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में जिस बुधवार को सर्वाथसिद्धि योग बन रहा हो, उस दिन गणेश रुद्राक्ष पहनना शुभ होता है। किसी विद्वान से शुभ मुहूर्त पूछकर भी इसे पहना जा सकता है।

No comments:

Post a Comment