Top Blogs
Powered By Invesp

Thursday, September 27, 2012

श्रीगणेश का यह रूप दूर करता है वास्तु दोष

हिंदू परम्परा में कोई भी शुभ कार्य भगवान श्रीगणेश की पूजा के बिना नहीं किया जाता। भगवान श्रीगणेश को विघ्न यानी बाधाओं का नाश करने वाला माना जाता है। गणेश के कई रूप प्रसिद्ध हैं और लगभग हर रूप में उनका अलग महत्व है। कई तंत्र प्रयोगों में भी भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों का प्रयोग किया जाता है।

धर्म ग्रंथों के अनुसार जब भगवान गणेश कमल के फूल पर बैठे हों तो वे घर की सारी नकारात्मक शक्तियों को निष्क्रिय कर देते हैं। कमल पर बैठे गणेश के इस रूप को विघ्नहर्ता यानी बाधाओं को समाप्त करने वाला कहा जाता है। श्रीगणेश का यह स्वरूप सकारात्मक उर्जा उत्पन्न करने में सक्षम माना जाता है।       

गणेश के इस स्वरूप को यदि घर में स्थापित किया जाए तो घर के अनेक वास्तुदोष स्वयं भी समाप्त हो जाते हैं। गजानन के इस रूप की स्थापना से हर काम शीघ्र पूर्ण होने के साथ ही जीवन में आने वाली मुसीबतों में कमी आने लगती है। कमल पर बैठे श्रीगणेश की पूजा करते समय इस मंत्र का जप करें तो शीघ्र ही शुभ फल मिलता है-

ऊँ गं गणपतयै नम:

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए

हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य अवश्य होता है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती है और बाधाएं भी आती हैं। ऐसे में कुछ लोग बाधाओं से घबराकर लक्ष्य प्राप्त किए बिना ही पीछे हट जाते हैं जबकि कुछ लोग हिम्मत से सभी बाधाओं को दूर करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं। यदि आपके लक्ष्य की प्राप्ति में कोई बाधा आ रही है तो नीचे लिखे मंत्र का जप करें। इस मंत्र के जप से सभी प्रकार की बाधाएं शांत हो जाती हैं।

मंत्र

ऊँ नम: शान्ते प्रशान्ते ऊँ ह्रीं ह्रां सर्व क्रोध प्रशमनी स्वाहा।।




जप विधि

प्रतिदिन सुबह मुंह धोते समय इक्कीस बार इस मंत्र का पाठ करें और शाम को शक्कर मिलाकर पीपल की जड़ में पानी डालने से सभी बाधाओं का नाश हो जाएगा।

Sunday, June 3, 2012

चमत्कारी रुद्राक्ष---तेज याददाश्त

क्या आपको भूलने की आदत है? बहुत याद रखने के बाद भी आप काम की बातें भूल जाते हैं या फिर आपको कोई बात याद रखने के लिए बार-बार दिमाग पर जोर डालना पड़ता है। अगर आपके साथ यह समस्याएं हैं तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि गणेश रुद्राक्ष इन सभी समस्याओं का एकमात्र आसान उपाय है।

ज्योतिष के अनुसार तेज दिमाग व याददाश्त के लिए बुध ग्रह का अनुकूल होना आवश्यक होता है। बुध ग्रह यदि अनुकूल हो तो व्यक्ति तीव्र बुद्धि वाला होता है तथा उसकी याददाश्त भी कमाल की होती है। गणेश रुद्राक्ष धारण करने से बुध ग्रह अनुकूल फल देने लगता है। गणेश रुद्राक्ष न सिर्फ स्मरण शक्ति बढ़ाता है बल्कि एकाग्रता में भी वृद्धि करता है। 

कैसे व कब धारण करें?

गणेश रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे गाय के कच्चे दूध तथा गंगाजल से धो लें तथा उसका पूजन करें। इसके पश्चात गणपतिअर्थवशीर्ष का पाठ करें। गणेश रुद्राक्ष को हरे रंग के धागे में धारण करें।

किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में जिस बुधवार को सर्वाथसिद्धि योग बन रहा हो, उस दिन गणेश रुद्राक्ष पहनना शुभ होता है। किसी विद्वान से शुभ मुहूर्त पूछकर भी इसे पहना जा सकता है।

Saturday, June 2, 2012

अनुसंधान के अनुसार श्री राहू जी कहते हैं

अनुसंधान के अनुसार श्री राहू जी कहते हैं की अभी मकर लग्न में पत्रिका बनती है और पंचम भाव के वृष राशि में में पांच गृह सूर्य ,बुध , शुक्र , गुरु तथा केतु बैठे हैं ! योग तेज़ आंधी तूफ़ान के बनते हैं परन्तु अनुसंधान के अनुसार परस्पर शुभ समय नहीं है तथा सक्रिय राहू तथा मंगल कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तेयारी में है ! जहां मंगल २६:१४:२७ डिग्री पर शांत होता लगता है वहीँ ११:०९:०५ डिग्री का राहू किसी बड़ी घटना को अंजाम देता दिखाई देता है !
एक बार फिर से पंद्रह दिन के भीतर किसी बड़ी रेल सड़क या हवाई दुर्घटना की आशंका है अचानक किसी बड़ी क्रान्ति या आन्दोलन के रूप में सत्ता का विरोध होगा ! वहीँ श्री राहू अपनी पूरी क्षमता से आकाश रुख करेंगे तथा सम्पूर्ण प्रथ्वी को हलचल दे सकते हैं ये प्राकर्तिक रूप से होने की ज्यादा संभावना है जिसमे भूकंप तथा ज्वाला मुखी भी शामिल हो सकते हैं ,,,श्री राहू कृपा करें

Saturday, May 26, 2012

ये तावीज़ देंगे भाग्य को चमक

सोया भाग्य जगाने वाले चार तावीज



इनमें से कोई भी यंत्र लिखने के बाद धूप-दीप से पूजा करके तावीज में रखकर बांह अथवा गले में बांधें। भाग्य जगाने का  तांत्रिक टोटका सोलह खाने के इस  तांत्रिक यंत्र को एक पर्याप्त बडे कागज पर अष्टगंध से लिखकर इसकी धूप-दीप से पूजा करें। पूरे भक्ति भाव से इसे सीसे में मढवाकर पूजा स्थल में रखें और अन्य देवों के साथ इसकी भी नित्य पूजा करें। यह बहुत शाक्तिशाली यंत्र है परन्तु महिलाएं और नित्य पूजा न करने वाले पुरूष इसका प्रयोग न करें, इसकी प्रात: काल नित्य धूप-दीप से पूजा करने पर ही यह अपना प्रभाव दिखला पाता है।



शांति, खुशियों के लिए तावीज


किसी शुभ मुहूर्त में निम्नलिखित यंत्र की रचना करनी चाहिए। इसके लिए भोजपत्र का अनार या चमेली की कलम द्वारा लौंग व कपूर के पानी में यंत्र लिखें और धूप, दीप, नैवेद्य से पूजा करें। फिर यंत्र को मोडकर चांदी या तांबे के तावीज में रखकर, दाहिने हाथ में धारण करें। सुख, सौभाग्य, संपदा और मानसिक शांति तथा उत्साह व प्रसन्नता की वृद्धि के लिए वह तावीज बहुत श्रेष्ठ है।



सम्मान, सफलता दिलाने वाला गंडा


इस सुलेमानी नक्श अर्थात यंत्र को अनार की कलम से, अष्टगंध स्याही से भोजपत्र पर लिखकर, गुग्गल की धूनी देकर और तांबे के तावीज में बंद करके अपनी बांह अथवा कमर में बांध लें। तदुपरांत निर्द्वन्द्व होकर अपने कार्य हेतु चले जाएं। अवश्य ही सफलता मिलेगी, और भाग्य की वृद्धि होगी। किसी अफसर या बडे व्यक्ति के पास जाना हो, उससे कोई जरूरी काम लेना हो तो इस तावीज के प्रभाव से वह काम जरूर पूरा होगा। मुकदमे आदि में विजय मिलेगी। मान सम्मान बढेगा और सब मनोरथ सफल होंगे।





कोर्ट-कचहरी में जीत का तांत्रिक तावीज



रवि पुष्य या किसी शुभ मुहूत्तü में पूरब की ओर मुंह करके और स्वच्छ वस्त्र धारण करके, सफेद आसन पर विराजमान होकर अनार की कलम के द्वारा अष्टगंध स्याही से भोजपत्र पर उपर्युक्त यंत्र की रचना करें। दीप-धूप से पजून करें और चांदी के तावीज में बंद करके, तावीज दाहिनी भुजा पर अथवा गले में बांध लें। यह बहुत शुभप्रद, भाग्योन्नायक तथा लक्ष्मीप्रद तावीज है। इससे हरेक प्रकार के भय का नाश होता है। शुत्र से रक्षा होती है। कोर्ट-कचहरी में आदि तावीज को बांध कर जाएं, तो सफलता आवश्य ही मिलेगी। इसके धारण किए रहने से प्रत्येक कार्य में उन्नति होती है, भाग्य साथ देता है और धन की वृद्धि होती है।

Thursday, May 24, 2012

पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप

तंत्र क्रियाओं में विभिन्न पदार्थों से निर्मित शिवलिंग की पूजा की जाती है। इन सभी में पारद शिवलिंग को तंत्र क्रियाओं के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने से तंत्र क्रिया की शक्ति और भी बढ़ जाती है। तंत्र शास्त्र के अनुसार यदि पारद शिवलिंग को विधि-विधान से घर में स्थापित किया जाए तो इससे अनेक लाभ होता हैं जैसे-

- पारद शिवलिंग को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।

- पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप माना गया है इसलिए इसे घर में स्थापित कर प्रतिदिन पूजन करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है।

- यदि किसी को पितृदोष हो तो उसे प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।

- पारद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करने पर धन लाभ होता है।

- अगर घर का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो उसे पारद शिवलिंग पर अभिषेक किया हुआ पानी पिलाने से वह ठीक होने लगता है।

- पारद शिवलिंग की साधना से विवाह बाधा भी दूर होती है।

Monday, May 21, 2012

ज्योतिष की भविष्यवाणी

नमस्कार मित्रों , आज सूर्य ग्रहण हो चूका और मैं एक बार फिर से आप के सामने हूँ ! फिर वही ज्योतिष की भविष्यवाणी लेकर ! इस सूर्य ग्रहण के दिन पांच गृह एक ही राशि वृष में पहुँच गए ! राहू और केतु पहले ही अपनी निंद्रा से बाहर आ चुके हैं जैसा की मैंने अपने पहले के लेखों में लिखा था ! अब पूरी तरह से समय राहू और केतु के नियंत्रण में है ! आज से अगस्त के महीने तक राहू अपना रौद्र रूप दिखा सकता है ! सभी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे सकता है ! जिसमे की बड़ी प्राकर्तिक आपदाएं , आतंकवादी हमले , सत्ता विरोधी आन्दोलन , सत्ता परिवर्तन आदि शामिल हैं !कोई बड़ी बात नहीं यदि आज रात से हे किसी बड़ी घटना का समाचार मिल जाए ! हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी पर मेरे अनुसंधान के अनुसार ये समय बिलकुल भी शुभ नहीं है ! ज्योतिष के धुर विरोधी मेरा मज़ाक उड़ा सकते है परन्तु मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम रहूँगा ! इस अनुसंधान के हिसाब से राहू बड़ी रेल दुर्घटना , विमान दुर्घटना, कोई बड़ी प्राकृतिक  आपदा  या फिर किसी बड़े आतंकवादी हमले या युद्ध की आहट दे रहा है ! साथ ही सत्ता पक्ष को हिलाने का काम भी राहू पूरी तरह कर सकता है ! अभी बस यहीं तक  अगला ज्योतिष  भविष्यवाणी लेख थोड़े ही समय में आपके सामने होगा तब तक के लिए आज्ञा दीजिये !

Saturday, May 12, 2012

चावल के 21 दानें रखें --पैसों की तंगी होगी खत्म

सभी चाहते हैं कि उनका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे और फिजूल खर्च न हो। ज्यादा पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अच्छी किस्मत भी महत्व रखती है। कुछ परिस्थितियों में मेहनत के बाद भी पर्याप्त धन प्राप्त नहीं हो पाता या खर्चों की अधिकता की वजह से बचत नहीं हो पाती। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में यदि कोई ग्रह बाधा हो तो व्यक्ति को गरीबी झेलना पड़ सकती है।

ज्योतिष शास्त्र में गरीबी दूर करने के लिए असंख्य कारगर उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाने से किसी प्रकार की ग्रह बाधा हो वह दूर हो जाती है। यदि किसी वजह से धन प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही हो तो इन उपायों से वे सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।

यदि आप भी किसी ग्रह बाधा से पीडि़त हैं और आपके पर्स में अधिक समय तक पैसा नहीं टिकता तो निम्र उपाय करें-

किसी भी शुभ मुहूर्त या अक्षय तृतीया या पूर्णिमा या दीपावली या किसी अन्य मुहूर्त में सुबह जल्दी उठें। सभी आवश्यक कार्यों से निवृत्त होकर लाल रेशमी कपड़ा लें। अब उस लाल कपड़े में चावल के 21 दानें रखें। ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी तरह से अखंडित होना चाहिए यानि कोई टूटा हुआ दान न रखें। उन दानों को कपड़े में बांध लें। इसके बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें। पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजन के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें।

ऐसा करने पर कुछ ही समय में धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी। ध्यान रखें कि पर्स में किसी भी प्रकार की अधार्मिक वस्तु कतई न रखें। इसके अलावा पर्स में चाबियां नहीं रखनी चाहिए। सिक्के और नोट अलग-अलग व्यस्थित ढंग से रखे होने चाहिए। किसी भी प्रकार की अनावश्यक वस्तु पर्स में न रखें। इन बातों के साथ ही व्यक्ति को स्वयं के स्तर भी धन प्राप्ति के लिए पूरे प्रयास करने चाहिए।

Sunday, May 6, 2012

इस पत्थर से आप भी बन सकते हैं मालामाल


तंत्र शास्त्र में हकीक को चमत्कारीक पत्थर माना गया है। हकीक का प्रयोग विभिन्न टोटकों एवं प्रयोगों में किया जाता है। यह भी कहा जाता है कि जिसके घर में हकीक होता है, वह कभी गरीब नहीं हो सकता। हकीक पत्थर के कुछ साधारण प्रयोग इस प्रकार हैं-

- किसी शुक्रवार के दिन रात्रि में पूजा उपासना करने के पश्चात एक हकीक माला लें और एक सौ आठ बार ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें। इसके बाद माला को लक्ष्मीजी के मंदिर में अर्पित कर दें। धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी।

- यदि ग्यारह हकीक पत्थर लेकर किसी मंदिर में चढ़ा दें और ऐसा कहें कि अमुक कार्य में विजय होना चाहता हूं तो निश्चय ही उस कार्य में विजय प्राप्त होती है।

- जो व्यक्ति श्रेष्ठ धन की इच्छा रखते हैं वह रात में 27 हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मी का चित्र स्थापित करें, तो निश्चय ही उसके घर में अधिक उन्नति होती है

इस तरह यह पत्थर धन से जुड़ी आपकी हर समस्या का हल कर देता है।


:- पूर्ण तरीके से शुद्ध और पूजा किये गए हकीक पत्थर के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं --09136115070

Sunday, April 29, 2012

सोमवार को करें ये उपाय, लकवा भी होने लगेगा ठीक

भगवान शंकर आरोग्य के देवता है यानी जो भी व्यक्ति विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा करता है बीमारियां उसके पास नहीं फटकती। किसी भी तरह की बीमारी भगवान शिव की कृपा से ठीक हो सकती है। सोमवार के दिन यदि किसी रोग मुक्ति के लिए उपाय किया जाए तो और भी शीघ्र फल मिलता है। यदि कोई व्यक्ति लकवे से पीडि़त है तो यह उपाय करें-

उपाय

सोमवार के दिन सुबह नित्य कर्मों से निवृत्त होकर सुबह भगवान शंकर के मंदिर में जाएं और उन्हें आंक के पत्ते की माला बनाकर अर्पित करें। थोड़ी देर मंदिर में ही बैठें और ऊँ नम: शिवायं मंत्र का जप करें। इसके बाद वह माला निकाल लें और रोग मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। वह माला लकवा ग्रस्त व्यक्ति को सूंघाएं तथा उन पत्तों को पीसकर लकवा प्रभावित अंग को लगाएं। यह प्रक्रिया हर सोमवार को करें। कुछ ही दिनों में आप इसका प्रभाव देखेंगे।

Saturday, April 28, 2012

इस एक वस्तु से संभव है हर समस्या का समाधान

तंत्र शास्त्र में अनेक वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है। ऐसी ही एक तांत्रिक वस्तु है कौडिय़ां। यह समुद्र से निकलती हैं और सजावट के काम भी आती हैं। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले अनेक टोटकों में इसका प्रयोग किया जाता है। कौडिय़ों के कुछ प्रयोग इस प्रकार हैं-

1- यदि प्रमोशन नहीं हो रहा है तो 11 कौडिय़ां लेकर किसी लक्ष्मी मंदिर में अर्पित कर दें। आपके प्रमोशन का रास्ते खुल जाएंगे।

2- यदि दुकान में बरकत नहीं हो रही है तो दुकान के गल्ले में 7 कौडिय़ां रखें और सुबह-शाम इनकी पूजा करें। निश्चित ही बरकत होने लगेगी।

3- यदि आप नया घर बनवा रहे हैं तो उसकी नींव में 21 कौडिय़ां डाल दें। ऐसा करने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी और घर में सुख-शांति भी बनी रहेगी।

4- अगर आपने नया वाहन खरीदा है तो उस पर 7 कौडिय़ां एक काले धागे में पिरोकर बांध दें। इससे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना कम हो जाएगी।

5- यदि आप कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो 7 कौडिय़ां पूजन कर अपने साथ लेकर जाएं। इससे इंटरव्यू में आपको सक्सेस जरुर मिलेगी।

बुधवार को करें यह उपाय, हर काम में मिलेगी सक्सेस


 यदि आपकी मनोकामनाएं पूरी नहीं हो रही है या बनते काम बिगड़ रहे हैं तो उसके लिए बुधवार को नीचे लिखा उपाय करें। आपकी हर इच्छा पूरी होने लगेगी और हर काम में सफलता मिलने लगेगी।

 उपाय--किसी भी बुधवार को सूर्य की ओर मुख करके नमस्कार करें। इसके बाद कच्चा सूत लेकर उस पर नीचे लिखा मंत्र पढ़ते हुए सात गठान लगाएं। अब आप उस सूत को तावीज में भरकर पहन लें। अब प्रति बुधवार को यह तावीज निकालकर धूप-दीप दिखाकर पुन: धारण कर लिया करें। इस ताबीज को पहनकर आप जिस किसी भी कार्य को करने जाएंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी हर इच्छा पूरी होगी।
मंत्र
ऊँ गं गणपतये नम:

Thursday, April 26, 2012

इस छोटे उपाय से बिजनेस में मिलेगी सफलता

हर कोई चाहता है कि उसे बिजनेस में सफलता प्राप्त हो। लेकिन इसके लिए चाहिए मेहनत, लगन और खुद पर विश्वास। ये सब अगर आपके पास हो तो आपका बिजनेस जरुर तरक्की करेगा। इसके साथ ही यदि नीचे लिखा उपाय भी करें तो आपके बिजनेस की सफलता और भी बढ़ सकती है। ये उपाय इस प्रकार है-

उपाय

किसी गुरुवार के दिन एक पीले रंग का रूमाल या कपड़ा लेकर किसी ऐसे मंदिर जाएं, जहां तुलसी का पौधा लगा हो। अब उस तुलसी के पौधे के आस-पास जो घास उगी हो, उसे तोड़कर पीले कपड़े या रूमाल में रखकर वापस घर ले आएं। इसको व्यापार स्थल तथा घर में रख दें। कुछ ही दिनों में व्यापार में वृद्धि तथा धन की बरकत दिखाई देने लगेगी।

शनिवार को करें ये उपाय, हो जाएंगे आपके वारे-न्यारे

कुछ ही समय में यदि कोई व्यक्ति देखते ही देखते अमीर बन जाए तो हम कहते हैं कि इसके वारे-न्यारे हो गए। और हम भी यही चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी हमारे भी वारे-न्यारे हो जाएं। अगर यही चाहते हैं तो शनिवार के दिन नीचे लिखा उपाय विधि पूर्वक करें।

उपाय

शनिवार के दिन शाम के समय जब सूर्य अस्त हो चुका हो उस समय उड़द की दाल के दो साबुत बड़े लें और उन पर थोड़ा-थोड़ा दही व सिंदूर लगा लें। इसके बाद इन बड़ों को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। पीछे पलट कर न देखें। सीधे घर आकर हाथ-मुंह धोएं। यह प्रयोग 11 शनिवार तक लगातार करें। एक बात जरुर याद रखें कि दही या बड़े में किसी मसाले का प्रयोग न करें।


Wednesday, April 25, 2012

एक साधारण उपाय और आप बन जाएंगे मालामाल


 पैसा कमाने के लिए इंसान क्या नहीं करता। वह दिन-रात मेहनत करता है। हर वक्त उसके दिमाग में यही बात घुमती रहती है कि और पैसा कैसे कमाया जाए? बहुत प्रयास करने के बाद भी इतना नहीं कमा पाता जितनी उसे जरूरत है। ऐसे में यदि नीचे लिखे साधारण तंत्र उपाय का सहारा लिया जाए तो धन की कमी को पूजा किया जा सकता है। इस उपाय से गरीब व्यक्ति भी मालामाल बन सकता है।

उपाय

सात कौडिय़ां व एक लघु शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित कर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठ जाएं। अब मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। पांच माला जप होने पर इस सामग्री को किसी ऐसे स्थान पर जाकर गाढ़ दें जहां कोई आता-जाता न हो। आपकी गरीबी भी वहीं दफन हो जाएगी और पैसे संबंधी आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी। जीवन में फिर कभी आपको पैसे की कमी नहीं होगी।

मंत्र

ऊँ गं गणपतये नम:

ये छोटे उपाय दिलाते हैं जीवन का हर सुख




हर इंसान यही चाहता है कि उसे दुनिया का हर सुख मिले लेकिन ऐसा नहीं मुमकिन नहीं। लेकिन यदि कुछ साधारण उपाय किए जाएं तो ऐसा असंभव भी नहीं। नीच कुछ साधारण तंत्र उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की कई परेशानियां समाप्त हो जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
उपाय
1- यदि घर में सुख-शांति नहीं रहती हो तो घर के मटके में से एक लोटा पानी लेकर अपने भवन के चारों कोनों में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। परिवार में शांति बनी रहेगी।
2- यदि रात में डरावने सपने आते हों तो जिस दिशा में पैर रखते हों उस दिशा में सिर करके सो जाएं। डरावने सपने नहीं आएंगे और भरपूर नींद आएगी।
3- कई बार देखने में आता है कि हंसते-खेलते परिवार को किसी की नजर लग जाती है यदि ऐसा हो तो मंगलवार-शनिवार को शाम के समय मंदिर में 6 अगरबत्ती अपने ईष्टदेव का ध्यान कर लगा दें। अब थोड़ा सा पीसा हुआ सेंधा नमक घर के चारों कोनों में छिड़क दें और अगले दिन झाड़ू से इस नमक को घर के बाहर निकाल दें। बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
4- यदि कोई रोग लंबे समय तक न जाए तो एख रूपए का चमकीला सिक्का रात को सिरहाने रखकर सो जाएं। सुबह उसे शमशान की सीमा पर जाकर चुपचाप फेंक आएं। रोग समाप्त हो जाएगा।
5- किसी एक छोटे बच्चे को प्रतिदिन उसकी मनचाही वस्तु कुछ दिनों तक लाकर दें। ऐसा करने से जीवन में आ रही परेशानियां स्वत: ही समाप्त हो जाती है।

Sunday, April 15, 2012

ज्योतिष अनुसंधान : बड़े युद्धों के आसार 2

             नमस्कार दोस्तों  एक बार फिर से मैं आपके सामने हाज़िर हूँ ! अभी कुछ हे समय पहले मैंने अपने लेख ज्योतिष अनुसंधान में लिखा था की अप्रैल से अगस्त के महीने भारी होंगे अभी अप्रैल शुरू ही  हुआ है और प्राकर्तिक आपदाओं का रंग आप देख चुके हैं और जब मैं ये लेख लिख रहा हूँ तब तक अफगानिस्तान में हमले की खबर आ चुकी थी ! मुझसे कुछ पाठकों ने सवाल किया था की आप किस आधार पर ये भविष्यवाणी कर रहे हैं ! तो मित्रों उसका जवाब है की मेरे अनुसन्धान के अनुसार जब राहू एक्टिवेट होता है तब ऐसे हालत उत्पन्न होते हैं ! और अभी राहू के पीछे  ही केतु भी एक्टिवेट हो चूका है ! अतेव अभी ये शुरुआत है अभी इसके और परिणाम भी सामने आ सकते हैं !
           ऐसा भी संभव है की कुछ और जगह आतंकवादी हमले और युद्ध के असार बन सकते हैं ! बड़ी प्राकर्तिक आपदाओं का सामना करना पढ़ सकता है ! कुछ जगह किसी प्रमुख व्यक्ति पर हमला हो सकता है अथवा   किसी नामचीन हस्ती को बदनामी का सामना करना पड़ सकता है ! एक बार फिर में यही कहूँगा की सत्ता से असंतुष्टों के आन्दोलन जोर पकड़ सकते है ! भारत में मध्यावधि चुनाव की घोषणा हो सकती है या सरकार के गिरने के आसार बन सकते हैं ! राहू अपनी पूरी ताकत से धरती को हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ! यदि सरकार के गिरने की नौबत नहीं आती तो ऐसे आसार जरूर है की नेतृत्व परिवर्तन हो जाए ! कुल मिलकर राहू पूरी प्रथ्वी पर अपना साम्राज्य कायम करेगा और अगले कुछ महीनो में इसके पूरे प्रभाव दिखाई देंगे !
          अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए आज्ञा दें !

Thursday, April 5, 2012

सामान्य टोटके -- अच्छे परिणाम

टोने-टोटके का नाम सुनते ही लोगों को डर लगने लगता है। उन्हें ऐसा लगता है कि हर टोने-टोटके में किसी पशु-पक्षी की बलि दी जाती है या उसमें कोई क्रूर कर्म किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। छोटे-छोटे व सामान्य टोटके भी बहुत अच्छे परिणाम दे सकते हैं। धन प्राप्ति के कुछ सामान्य टोटके इस प्रकार हैं-

टोटके

1- घर की प्रमुख महिला जो सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाती है, वह यदि प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर छिड़के तो लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और उस घर में कभी दरिद्रता नहीं आती।

2- बुधवार लक्ष्मी के आगमन का दिन है। इस दिन धन का भुगतान अथवा माल या नगद राशि उधार में किसी को नहीं देना चाहिए। इससे धन आगमन में रुकावट होती है।

3- हर अमावस को लाभ की चौघडिय़ा के समय लक्ष्मी पूजन करें तो लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है।

4- गुरुवार के दिन यदि आपको आपको अचानक अधिक धन की प्राप्ति हो जाए तो उसमें से 15, 30, 45 या 60 के अनुपात में धन राशि का एक लिफाफा बनाकर मंदिर में रख दें।

5- दुकान या घर से निकलते समय खाली जेब न चलें। कुछ रुपए साथ लेकर चलें।

6- यदि किसी का कर्ज चुकाना है तो मंगलवार के दिन से उसे पैसा देना शुरु करें। इससे कर्ज जल्दी उतरेगा।

Sunday, March 18, 2012

लाल किताब का चमत्कारी टोटका जगायेगा आपकी बंद किस्मत का ताला


क्या आप धन की किल्लत से परेशान है? क्या आपको नौकरी मे दिक्कत आ रही है ? 
क्या आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है? क्या आपका बिज़नस/व्यापार थप हो गया है ?
या फिर आप अच्छे करियर की तलाश में है ?
तो आज ही यह लाल किताब का उपाय/टोटका कीजिए। लाल किताब की मुख्य विशेषता हम पहले भी बता चुके है की इसके आसान, सस्ते और सटीक उपाय न केवल आपको रहत ही दिलायेंगे वरन घर में सुख और शांति भी रहेगी।

लाल किताब की बंद किस्मत जगाने की सरल विधि निम्न है-
  • किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए।
  • लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें।
  • उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें।
  • इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें।
  • शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, मस्जित, चर्च, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें।
  • जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा।
  • ध्यान रहे यह उपाय गुप्त रखें और किसी को भी इसके बारे में न बताएं।
नोट : लाल किताब के सभी उपाय दिन में ही करने चाहिए। अर्थात सूरज उगने के बाद व सूरज डूबने से पहले।

किसी भी कार्य में विजय प्राप्ति के लिए आजमायें ये हकीक पत्थर का टोटका



तंत्र शास्त्र में कई विशेष प्रकार के पत्थरों का भी महत्व है। इन पत्थरों से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं। हकीक पत्थर का प्रयोग विभिन्न पूजा-पाठ, साधनाओं और उपासनाओं में भी किया जा सकता है। हकीक एक ऐसा ही चमत्कारीक पत्थर है। हकीक का प्रयोग विभिन्न टोटकों एवं प्रयोगों में किया जाता है।
विजय-जीत-सफलता प्राप्ति के लिए हकीक पत्थर का टोटका (Get Victory Everywhere)
  • ग्यारह (11) हकीक पत्थर लेकर किसी भी दिन किसी भी धार्मिक स्थल में जाएँ।
  • धार्मिक स्थल अपनी श्रृद्धा अनुसार चुने - मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा कहीं भी जा सकते हैं.
  • वहां जाकर कहें कि अमुक कार्य में विजय होना चाहता हूं और हकीक पत्थरों को मनस कर वहीँ चड़ा दें और वापिस घर आ जाएँ.
  • किसी से भी इस टोटके का जिक्र न करें, ऐसा करने पर तो निश्चय ही उस कार्य में विजय प्राप्त होती है।
यह भी कहा जाता है कि जिसके घर में हकीक होता है, वह कभी गरीब नहीं हो सकता। अतः आप इसे घर भी रख सकते हैं।

Thursday, March 8, 2012

ज्योतिष अनुसंधान : बड़े युद्धों के आसार

नमस्कार मित्रों ... आज बहुत दिन बाद आपके सामने अपना कोई लेख प्रस्तुत करने का मौका मिला . आज एक बार फिर अपने ज्योतिष अनुसंधान के अनुसार ग्रहों की स्तिथि के अनुसार जो आंकलन मैं कर पाया हूँ उसके अनुसार मार्च महीने के बाद एक बार फिर से दुष्कर स्तिथियाँ सामने आने का योग बनता दिख रहा है ... भारत समेत अनेक राष्ट्रों में सत्ता के विरुद्ध लहर का योग है ! प्राकृतिक और गैर प्राकृतिक ताकतों का प्रकोप बदने का योग है ! जहां प्राकृतिक आपदाओं से जनमानस परेशान होगा वहीँ कुछ देशों के विरुद्ध दुसरे देशों के आक्रमण होंगे ! सत्ता लोलुपता के और सत्ता प्राप्ति हेतु बड़े युद्धों के आसार हैं !

भारत में सत्ता से असंतुष्टों के आन्दोलन जोर पकड़ सकते है अथवा सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगो को अपमान का सामना कर पड़ सकता है अथवा उन्हें पद मुक्त किया जा सकता है ! किसी न किसी मुद्दे को लेकर जनता के आक्रोश का सामना सत्ता सरकार को करना पड़ सकता है ! मध्यावधि चुनावों की घोषणा भी हो सकती है !


कुल मिला कर विश्व और भारत के लिए अप्रैल से अगस्त के महीने काफि भारी साबित हो सकते हैं  ! विस्तार से पूरा लेख मैं अपनी अगली पोस्ट में प्रकाशित करूँगा ! परन्तु ये भविष्य कथन मेरी अपनी अनुसंधान पर आधारित है और मेरे अपने निजी विचारों से प्रेरित है इस को लेकर मैं कोई दावा नहीं कर रहा हूँ