अनुसंधान  के अनुसार श्री राहू जी कहते हैं की अभी मकर लग्न में पत्रिका बनती है और  पंचम भाव के वृष राशि में  में पांच गृह सूर्य ,बुध , शुक्र , गुरु तथा  केतु बैठे हैं ! योग तेज़ आंधी तूफ़ान के बनते हैं परन्तु अनुसंधान के  अनुसार परस्पर शुभ समय नहीं  है तथा सक्रिय राहू तथा मंगल कोई बड़ी घटना को  अंजाम देने की तेयारी  में है ! जहां मंगल २६:१४:२७ डिग्री पर शांत होता  लगता है वहीँ ११:०९:०५ डिग्री का राहू किसी बड़ी घटना को अंजाम देता दिखाई  देता है !
एक बार फिर से पंद्रह दिन के भीतर किसी बड़ी रेल सड़क या  हवाई दुर्घटना की आशंका है अचानक किसी बड़ी क्रान्ति या आन्दोलन के रूप में  सत्ता का विरोध होगा ! वहीँ श्री राहू अपनी पूरी क्षमता से आकाश रुख  करेंगे तथा सम्पूर्ण प्रथ्वी  को हलचल दे सकते हैं ये प्राकर्तिक रूप से  होने की ज्यादा संभावना है जिसमे भूकंप तथा ज्वाला मुखी भी शामिल हो सकते  हैं ,,,श्री राहू कृपा करें
 
No comments:
Post a Comment