Top Blogs
Powered By Invesp

Thursday, May 24, 2012

पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप

तंत्र क्रियाओं में विभिन्न पदार्थों से निर्मित शिवलिंग की पूजा की जाती है। इन सभी में पारद शिवलिंग को तंत्र क्रियाओं के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने से तंत्र क्रिया की शक्ति और भी बढ़ जाती है। तंत्र शास्त्र के अनुसार यदि पारद शिवलिंग को विधि-विधान से घर में स्थापित किया जाए तो इससे अनेक लाभ होता हैं जैसे-

- पारद शिवलिंग को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।

- पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप माना गया है इसलिए इसे घर में स्थापित कर प्रतिदिन पूजन करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है।

- यदि किसी को पितृदोष हो तो उसे प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।

- पारद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करने पर धन लाभ होता है।

- अगर घर का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो उसे पारद शिवलिंग पर अभिषेक किया हुआ पानी पिलाने से वह ठीक होने लगता है।

- पारद शिवलिंग की साधना से विवाह बाधा भी दूर होती है।

No comments:

Post a Comment